Breaking News

सरकारी जमीन कब्जाने वाले बसपा नेता पर कसा शिकंजा, कई गंभीर आरोप में गिरफ्तार

सरकारी जमीन कब्जाने वाले बसपा नेता पर कसा शिकंजा, कई गंभीर आरोप में गिरफ्तार

संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस-प्रशासन ने बसपा नेता पर सरकारी जमीन कब्जा करने को लेकर शिकंजा कसा है। दरअसल, बहजोई नगर पालिका के सभासद राम प्रकाश ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र उर्फ बादशाह, सेवानिवृत्त हो चुके चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जमील अहमद और उसकी पत्नी शाहजहां बेगम ने कूट रचित तरीके से एक सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है।

वही जब सभासद की शिकायत पर जब जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया। फिर क्या पुलिस ने तीनों लोगों को खिलाफ गैंगस्टर के तहत एफआईआर दर्ज कर पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र उर्फ बादशाह को गिरफ्तार कर लिया।

संभल के एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि चंदौसी तहसीलदार ने चंदौसी थाने में तहरीर देकर बहजोई के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष समेत तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आपराधिक धाराओं के अंतर्गत दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच की, जिसके बाद पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र उर्फ बादशाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

गैंगस्टर के मामले में गिरफ्तार नेता रमेश चंद्र बादशाह

बता दें पुलिस ने नेता रमेश चंद्र बादशाह को गैंगस्टर के मामले में गिरफ्तार किया है। रमेश चंद्र बादशाह पर चेरयमैन पद पर रहते हुए करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन कब्जे के केस दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि एक समय इस बसपा नेता की बहजोई एवं आसपास के इलाकों में तूती बोलती थी, जिसके बल पर यह सरकारी जमीनों को हड़पता था। वहीं प्रशासन की कार्रवाई के डर से बसपा नेता के सहयोगी इधर-उधर छिप गए।

रमेश चंद्र उर्फ बादशाह का बहजोई नगर पालिका परिषद में दो बार कार्यकाल रहा है। इसमें वर्ष 1995 से 2000 तक का पहला कार्यकाल रहा। दूसरा कार्यकाल वर्ष 2018 से 2023 तक रहा। वर्ष 2023 में भी चुनाव लड़े थे, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। रमेश चंद्र उर्फ बादशाह अभी भी बसपा के सक्रिय नेता के रूप में जाने जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *