Breaking News

बसपा सुप्रीमो ने 68वें जन्मदिन पर किया बड़ा ऐलान, कहा - गठबंधन से फायदा कम, नुकसान ज्यादा

बसपा सुप्रीमो ने 68वें जन्मदिन पर किया बड़ा ऐलान, कहा – गठबंधन से फायदा कम, नुकसान ज्यादा

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने 68वें जन्मदिन पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर साफ कर दिया है कि 2024 का चुनाव बसपा अकेले ही लड़ेगी। किसी गठबंधन या पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। यानी, बसपा के INDIA गठबंधन में शामिल होने की कयासबाजी पर अब विराम लग गया है। उन्होंने कहा- गठबंधन से फायदा कम, नुकसान ज्यादा होता है।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है, मैंने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। क्योंकि मैं अपनी पार्टी के काम में व्यस्त हूं। मगर अयोध्या में 22 जनवरी को जो कार्यक्रम हो रहा है, हम उसका स्वागत करते हैं। आगे चलकर अगर बाबरी मस्जिद को लेकर ऐसा कोई कार्यक्रम होता है, तो उसका भी हम स्वागत करेंगे। हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष है, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।’

उन्होंने कहा- ‘पिछले महीने मैंने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। इसके बाद मीडिया में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि मैं जल्द ही राजनीति से संन्यास लेने वाली हूं। लेकिन मैं बताना चाहूंगी कि इन अटकलों में रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘जातिवादी संकीर्ण सोच से सभी को लाभ नहीं मिल पा रहा है। थोड़ा राशन देकर गुलाम, मोहताज बनाया जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार धर्म और जाति के नाम पर राजनीति कर रहीं है। कांग्रेस, भाजपा और सहयोगी पार्टियों की सोच जातिवादी, सामंतवादी है। SC/ST आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बहुजन समाज के सभी वर्गों को BSP से जुड़कर सत्ता तक पहुंचना जरूरी है। विरोधी पार्टियां अंदरखाने एक होकर इनके अधिकारों को रोक रही हैं।’

अखिलेश के बयान पर मायावती ने साधा निशाना

5 जनवरी को अखिलेश यादव ने कहा था कि गठबंधन में बसपा को साथी नहीं बनाएंगे। RLD हमारी पुरानी साथी है। उससे हमारा तालमेल भी अच्छा है। इसलिए RLD के साथ सीट बंटवारे में कोई दिक्कत नहीं आएगी। राजद और जदयू के उम्मीदवार यूपी में चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए इन दोनों पार्टियों को भी गठबंधन में शामिल न किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *