बीएसपी कार्यालय में बृहस्पतिवार को चल रही बैठक समाप्त हो गई है। बता दें कि मायावती की अध्यक्षता में बैठक चल रही थी। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कई मुद्दों पर चर्चा की। लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती ने समीक्षा की। पार्टी के कार्यक्रमों और तैयारियों पर चर्चा की गई। कैडर बैठकों,उम्मीदवारों के चयन की समीक्षा की गई।
बता दे बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बैठक करने के साथ-साथ बड़ा ऐलान कर दिया है बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अकेले लड़ने का फैसला अटल है। इसके साथ ही ये साफ़ हो गया है कि BSP अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
मायावती ने यूपी और उत्तराखंड में संगठन की समीक्षा की। पार्टी नेताओं को तत्काल चुनाव में जुट जाने के निर्देश दिए। मायावती ने केंद्र और यूपी सरकार की आलोचना की.जनता एक पार्टी का नहीं, बहुगुणीय संघर्ष चाहती है। ‘इस बार का लोकसभा चुनाव बहुत दिलचस्प होगा। माया ने बहुजन समाज से एकजुट होने की अपील की।