Breaking News

BTech student dragged out of moving auto by snatchers dies in Ghaziabad

Ghaziabad: ऑटो से खींचकर सड़क पर घसीटा, मोबाइल पर मारा झपट्टा, मोबाइल ने ले ली छात्रा की जान

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एनएच नौ पर शुक्रवार को कुछ बदमाश छात्रा से मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे थे इस दौरान छात्रा आटो से गिर गई। छात्रा ने बदमाशो से मुकाबला करती रही लेकिन अंत में आटो से गिरने के बाद छात्रा बुरी तरह घायल हो गई, अस्पताल में छात्रा को भर्ती कराया गया जहां पर करीब 48 घंटे इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई। रविवार की शाम सात बजहर 40 मिनट के करीब उसने दम तोड़ दिया।

इस हादसे के बाद से छात्रा वेंटीलेटर पर थी। मामले में मसूरी थाने के एसएचओ रविंद्र चंद पंत को निलंबित कर दिया है। थाने में तैनात इंस्पेक्टर तनवीर आलम और पुनीत कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। शनिवार को पुलिस ने लूट के आरोपित बलवीर उर्फ बोबील को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था, जबकि उसका साथी जितेंद्र उर्फ जीतू फरार हो गया था। हापुड़ के लोको पायलट रविंद्र सिंह की बेटी कीर्ति एबीईएस इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष की छात्रा थी। शुक्रवार को वह पौने पांच बजे सहपाठी दीक्षा संग कालेज से निकली और आटो में घर जाने के लिए बैठी थी। हाईटेक कालेज के सामने अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने कीर्ति के मोबाइल पर झपट्टा मारा।

कीर्ति के विरोध पर बाइक पर पीछे बैठे जितेंद्र ने उसे खींचकर आटो से गिरा दिया था और मोबाइल लूट के बाद दोनों फरार हो गए। सीधे सड़क पर सिर लगने से कीर्ति के ब्रेन में फ्रैक्चर हो गया था। कीर्ति की एक सर्जरी की गई थी। तभी से वह कोमा में थी। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था।

रविवार को उसका रक्तचाप ऊपर-नीचे होता रहा और आक्सीजन का स्तर भी कम होता चला गया। चिकित्सकों का कहना है कि काफी प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। सिर में घातक चोट लगने के कारण कीर्ति ने रात को दम तोड़ दिया। डीसीपी विवेक का कहना है कि छात्रा की मौत के बाद मामले को लूट के दौरान हत्या की धारा में तरमीम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *