बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या की सुपारी एक अपराधी को दी, लेकिन हैरत की बात तो यह है कि बदमाश ने पैसे लेने के बावजूद पत्नी को छोड़ पति की ही गोली मारकर हत्या कर दिया। हालांकि, पुलिस ने सुपारी किलर और उसके साथी को अरेस्ट कर लिया है। सुपारी किलर का नाम बबली बताया जा रहा है।
पूरा मामला इसी साल 15 नवंबर का है। इसी दिन प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। प्रॉपर्टी डीलर का नाम तेजपाल है। पुलिस की एक टीम इस कांड में शामिल अपराधियों को पता लगाने में जुटी है। हालांकि, पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी बबली ने पुलिस को बताया कि मृतक तेजपाल ने अपनी पत्नी की हत्या की उसे सुपारी दी थी। बदमाशों के मुताबिक, तेजपाल ने 6 लाख 20 हजार रुपये की सुपारी दी थी।
जानें पत्नी को छोड़ पति को क्यों मारा
इस सवाल के जवाब पर अपराधी बबली ने बताया कि तेजपाल की पत्नी का मर्डर उसने इसलिए नहीं किया, क्योंकि उसे लग रहा था कि वह सीसीटीवी कैमरे में दिख जाएगा, ऐसे में पुलिस उसे पकड़ लेती। लेकिन चूंकि उसे पैसे मिल गए थे और वह मर्डर नहीं करता तो पैसे वापस लौटाने पड़ते, इसलिए उसने तेजपाल को गोली मार दी। वही अब पुलिस ने बदमाशों के पास से पैसे और तमंचा को बरामद कर लिया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से 3 लाख रुपये, एक तमंचा और कारतूस को बरामद किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो बदमाश बबली और बल्लू को अरेस्ट किया गया है। उनके पास से सुपारी की रकम बरामद कर ली गई है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा। वहीं, इस खुलासे से पत्नी और उसके घरवाले भी हैरान हैं।