Breaking News

बुलंदशहर : पुलिस की कमाई का फार्मूला : इसे कहते है आम के आम गुठलियों के दाम

रिपोर्ट : कदीम खान
बुलंदशहर, यूपी

बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर जिले में पुलिस के लिए यातायात माह आम के आम घुटालियों के दाम साबित हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की देख रेख में जहा लोगों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया वहीँ इनकम का फार्मूला भी अमल में लाया गया। जी हाँ पुलिस ने करीब 15 लाख रुपये की कमाई वाहनों का चालान कर की है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार ने यातायात माह नवंबर के समापन के अवसर पर आम जनमानस को अपने जीवन की सुरक्षा हेतु हेलमेट लगाकर वाहन चलाने व यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया था।

इसे भी पढ़ें : बहराइच: टुकड़े भर ज़मीन के लिए बहु ने सास को ज़िंदा जलाया

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा रोड पर हेलमेट न पहन कर दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों को हेलमेट वितरण किए गए तथा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले चालकों को बुके देकर किया था सम्मानित। समापन के चलते स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की भी जानकारी देकर किया गया जागरूक।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह सहित अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवराम यादव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री हरेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अभय कुमार मिश्रा, एआरटीओ श्री राजीव बंसल, ईओ नगर पालिका श्री मनोज रस्तोगी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री संग्राम सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, यातायात प्रभारी श्री शौर्य कुमार तथा नगर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।