Breaking News

बाराबंकी: BJP नेता के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, कब्जा धारकों में मचा हड़कंप

बाराबंकी जिले में भाजपा नेता द्वारा सरकारी जमीन पर करवाए गए अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां हैदरगढ़ एसडीएम शालिनी प्रभाकर ने टीम के साथ पहुंचकर कोरियानी गांव में भाजपा नेता सहित कई लोगों के अवैध कब्जे को बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त करवा दिया। भाजपा नेता सहित अन्य लोगों ने गांव में करीब सवा बीघा तालाब और बंजर भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण करवा रखा था। एसडीएम शालिनी प्रभाकर ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचकर कई घंटों तक अतिक्रमण हटवाया। एसडीएम की कार्रवाई के बाद अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मचा हुआ है।

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा
बाराबंकी में हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के कोरियानी मजरे रामनगर गांव में त्रिवेदीगंज ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रवेश सिंह सहित गांव के कई लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। इन लोगों ने गांव में करीब सवा बीघा तालाब और बंजर भूमि पर भवन व शौचालय बनवा रखा था। सरकारी जमीन पर किए गए इस अवैध कब्जे को हैदरगढ़ एडीएम शालिनी प्रभाकर ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ पहुंच कर करीब पांच घंटा तक बुलडोजर चलवा कर हटवाया।

भाजपा का दामन
त्रिवेदीगंज ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रवेश सिंह पहले सपा में थे। लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद इन्होंने भाजपा का दामन थाम रखा था। जब तहसील प्रशासन का बुलडोजर अवैध कब्जे को ध्वस्त करवाने पहुंचा तब पूर्व प्रमुख ने भाजपा के नेताओं से संपर्क किया। लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। एसडीएम शालिनी प्रभाकर ने मौके पर खड़े होकर पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित गांव के अन्य लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करवा दिया। बता दें कि बाराबंकी जिले में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार चल रही है। जिसके चलते अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मचा हुआ है।