Breaking News

हमीरपुर: गैंगस्टर के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, तीन घंटे तक चली कार्रवाई

रिपोर्ट – प्रवीण कुमार मिश्रा
हमीरपुर ज़िले में कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव के जेल में बंद गैंगस्टर द्वारा ग्राम पंचायत की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन ने आज बुल्डोजर चलते हुए उसे ध्वस्त करा दिया है। तहसीलदार कोर्ट से मुकदमा हारने के बाद अवैध कब्जे को हटाने की नोटिसें भी जारी हुई थी। लेकिन जब कब्जा नहीं हटाया गया तो प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अवैध निर्माण को गिरा दिया। तीन घंटे तक गांव में बुल्डोजर चलता रहा। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स के साथ ही पीएसी की तैनाती की गई थी। प्रशासन की इस कार्यवाही से आसपास के उन लोगों में दहशत है। जिन्होंने ग्राम समाज की जमीन पर सालों से अवैध रूप से कब्जा कर रखा है।

जमीन पर अवैध तरीके से पक्का मकान बना लिया था
कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव निवासी रोहित सिंह यादव ने ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध तरीके से पक्का मकान बना लिया था। जिसका मुकदमा तहसीलदार न्यायालय में चल रहा था, जहां से वह मुकदमा हार गया था। न्यायालय द्वारा जमीन खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अवैध कब्जा नहीं हटाया जा रहा था। बुधवार को एसडीएम सदर संजय मीणा व सीओ सदर विवेक यादव की मौजूदगी में अवैध निर्माण को बुल्डोजर चलाकर धराशायी कर दिया गया।

कब्जा हटाने की नोटिस हुई थी जारी
एसडीएम सदर ने बताया कि अवैध रूप से किए गए कब्जे के विरुद्ध धारा 67 राजस्व संहिता के तहत मुकदमा चला था, जो कब्जाधारक हार गए थे। इन्हें स्वयं कब्जा हटाने की नोटिस जारी की गई थी, लेकिन जब कब्जा नहीं हटा तो प्रशासन ने इसे ध्वस्त करा दिया। गांव के राजस्व निरीक्षक रमेशचंद्र निषाद ने बताया कि यह भूमि ग्राम समाज के गाटा संख्या 2559 में दर्ज है तथा अवैध कब्जा 870 वर्ग फिट में किया गया था। सीओ सदर विवेक यादव ने बताया कि रोहित यादव के खिलाफ 30 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। 2017 में इसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी, तभी इस प्रापर्टी को चिन्हित किया गया था। रोहित गैंग बनाकर अपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा है मौजूदा समय में जल जेल में निरुद्ध है। तहसीलदार कोर्ट के आदेश के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है