लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में सपा एमएलसी अमित यादव की बर्थडे पार्टी में गोली चल गयी। इस दौरान गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गयी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन अभी तक इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है की मामला हत्या का है या हादसा। बता दें अमित यादव शाहजहांपुर से सपा एमएलसी हैं।

दरअसल एमएलसी अमित यादव के हजरतगंज लाप्लास अपार्टमेंट में शुक्रवार देररात बर्थ डे पार्टी चल रही थी। इस दौरान जाम लड़ रहे थे। ऐसे में राकेश की पिस्टल साथी विनय ने ले ली, विनय से गोली चल गई और राकेश के चेहरे पर लगी। साथी ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां 35 वर्षीय राकेश रावत की मौत हो गई। राकेश प्राइवेट नौकरी करता था। पार्टी कर रहे सभी युवक हिरासत में हैं। पुलिस तफ्तीश कर रही है। अभी तक शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि नशेबाजी के दौरान ये घटना हुई। मरने वाला शख्स गोमतीनगर का रहने वाला है। पिस्टल उसी की थी।
इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव: मौजूदा ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्यों की जब्त होगी जमानत राशि..
डीसीपी ने कहा कि जांच में पता चला है कि शनिवार की सुबह करीब 1.30 बजे वारदात के समय युवक राकेश सहित सभी शराब नशे में थे। उन्होंने कहा कि जन्मदिन के जश्न के दौरान पंकज यादव नशे में धुत होकर अपनी पिस्टल लहराने लगा। उन्होंने कहा कि राकेश ने पिस्टल अपने हाथ में ले ली जबकि विनय ने उसके हाथ से छीनने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पिस्तौल से अचानक गोली चलाई गई और राकेश के चेहरे पर गोली लगी, जिससे उसे गहरा खून बहने लगा। उन्होंने कहा कि उनके दोस्तों ने उन्हें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने के दौरान उन्होंने घायल होने के बाद दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पिस्टल बरामद कर ली है और उस कमरे को सील कर दिया है जहां वारदात हुई थी। उन्होंने कहा कि एमएलसी के भतीजे और तीन अन्य लोगों ने खुद पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया था, लेकिन पीड़ित को पिस्टल ले जाने और यह कहते हुए फायरिंग की कि उसने गुमराह करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि एमएलसी का भतीजा अब तक पिस्तौल का लाइसेंस दिखाने में विफल रहा है और आगे की जांच जारी है।