Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक बार फिर दबंगो का कहर देखने को मिला है, हथियारों से लैस दबंगो ने पहले घर पर मचाया तांडव फिर दुकान पर पहुंच पीड़िता के साथ मार पीट की और तोड़ फोड़ कर दुकान की दराज में रखे 75 हजार रूपये और पीड़िता के हाथ से सोने की अंगूठी लूट लिए और फिर पीड़िता को देवरिया कांड की तरह पूरे परिवार को ख़त्म करने की धमकी देकर फरार हो गए।
पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के थाना लम्भुआ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अर्जुन पुर का है, जंहा जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने पीड़ित ज्ञानेंद्र पाल सिंह के घर पर हमला बोल दिया, दबंगो ने पीड़िता के परिवार के साथ गाली गलौज करते हुए मार पीट की और फिर मन नहीं भरा तो घर से कुछ दूरी पर खेत में बने फर्नीचर की दुकान पर जा पीड़ित पर हमला बोल दिया जंहा पीड़ित को अकेला देखा दुकान के अंदर तोड़ फोड़ करने के बाद दुकान की दराज में रखे 75 हजार रूपये और पीड़िता के हाथ से सोने से की अंगूठी निकाल कर फरार हो गए।
जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने घर और फर्नीचर की दुकान पर की तोड़ फोड़ , लुटे 75 हजार रूपये और सोने की अंगूठी .
सुल्तानपुर के थाना लम्भुआ क्षेत्र अर्जुनपुर का मामला #sultanpursp #sultanpurpolice pic.twitter.com/mBy4ayQEVT
— nttvbharatofficial (@nttvofficial) October 26, 2023
पीड़िता के अनुसार दबंगो ने देवरिया हत्याकाँड की वारदात जैसे पूरे परिवार को ख़त्म करने की धमकी भी दी जिसके बाद डरे सहमे पीड़ित ज्ञानेंद्र पाल सिंह ने आनन फानन में डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। वही सूचना के लगभग 2 घंटे बाद डायल 112 की गाड़ी घटना स्थल पहुंची जिसके बाद संतोष जनक कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने सुल्तानपुर एसपी से फ़ोन पर मदद की गुहार लगाई जंहा एसपी ने कहा की आप थाने में फ़ोन लगाइये जिसके बाद पीड़िता ने लम्भुआ एसओ को फ़ोन कर मदद की गुहार लगायी तो साहब बोले मूर्ति विसर्जन में बिजी हूं , आप बच कर रहिये कल थाने में मिलते है।
रिपोर्ट – निसार अहमद