उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में शुक्रवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्र के सेऊर गाँव मे सन्दिग्ध परिस्तिथियों में दलित विवाहित महिला का जला शव घर के अंदर मिला। सूचना मिलते ही मृतका का भाई ने मौके पर पहुँचकर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। दूसरी तरफ मृतका का भाई बहन की हत्या होने की तहरीर पुलिस को दिया । पुलिस तहरीर पर जाँच में जुटी है ।
दरअसल घटना सेऊर गाँव का है। गाँव निवासी पहलादी को तीन पुत्र संजय, बब्बन, मंगल है। जिसमे बड़े पुत्र संजय की शादी आठ वर्ष पूर्व कुड़वार थाना क्षेत्र के उत्तर दहा गाँव निवासी जगपाल की बेटी संगीता के साथ हुई थी। जिसको एक पुत्र सौरभ 6 वर्ष व एक पुत्री रिया तीन वर्ष है । संजय का परिवार अलग रहता है । वही पहलादी अपनी पत्नी व दो पुत्रों के साथ रहती है। परिवार का पालन पोषण के लिए संजय समेत तीनो भाई व पिता पहलादी दिल्ली में नौकरी करते है । जो वर्तमान समय मे सभी लोग दिल्ली में है। मृतका अपने दोनों बच्चों के साथ घर पर थी। मृतका का भाई प्रवेश कुमार ने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे संजय (बहनोई) ने फोन पर संगीता को आत्महत्या करने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दो भाई के समेत तीन लोग संगीता के घर रात करीब 12 बजे पहुँचे। घर के अंदर संगीता की जली हुई शव जमीन पर पड़ी मिली। भाई प्रवेश ने घटना की सूचना डायल 112 पर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। दूसरी तरफ मृतका का भाई प्रवेश ने पुलिस को बहन की हत्या होने की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर पर जाँच शुरू किया। इस संबन्ध में थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने बताया कि घटना की हर पहलुओं पर जाँच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलाशा किया जयेगा।