Faridabad News: उत्तर प्रदेश में एक 18 साल के छात्र के अपहरण को आगरा पुलिस ने नाकाम करने कामयाबी हासिल की। बताया जा रहा है कि छात्र अपनी कार में सवार होकर अकेले फरीदाबाद से नोएडा जा रहा था। तभी कार को दो बदमाशों ने हाईजैक कर लिया।
छात्र को कार की डिग्गी में ठूंस कर बदमाश आगरा की ओर निकल पडे। तभी पुलिस ने अपहरण की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। गनीमत रही कि छात्र को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
दरअसल, फरीदाबाद निवासी इशांत अग्रवाल (18) अपनी कार HR 51 cg 7143 से नोएडा निवासी जीजा पारस गुप्ता के घर रवाना हुआ। लेकिन, घंटों बीत जाने के बाद भी इशांत अपने जीजा के घर नहीं पहुंचा। इसपर जीजा ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। जीजा ने आशंका जताई कि शायद इशांत की कार को किसी ने हाईजैक कर लिया है।
पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा पुलिस आयुक्त डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह के मुताबिक, अपहरण के शक पर सभी टोल-नाके पर चेकिंग अभियान शुरू किया। तभी यमुना एक्सप्रेस-वे के खंदौली टोल टैक्स पर चौकी प्रभारी टोल रुद्र प्रताप सिंह ने कार को कब्जे में लिया। कार की डिग्गी से छात्र को सकुशल बरामद किया। चौकी प्रभारी मय फोर्स गाड़ी को टोल टैक्स पर चेक किया तो ईशांत अग्रवाल गाड़ी की डिक्की में पड़े मिले। मैनपुरी निवासी दो बदमाशों आकाश यादव पुत्र भूर सिंह और आशीष यादव पुत्र सुखदेव सिंह ने दबोच लिया। इनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर कारतूस बरामद हुआ है।