सोशल मीडिया पर एक नाबालिग लड़की से दोस्ती कर उसे मिलने के लिए बुलाने के बाद एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया। 22 वर्षीय आरोपी विजय उर्फ गंगू ने पीड़िता को दो दिन तक एक कमरे में बंद रखा और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता की शिकायत पर वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि 28 अप्रैल को वसंत कुंज साउथ थाने को एक शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता किशोरी ने एक लड़के विजय पर दो दिनों तक दुष्कर्म करने और एक कमरे में कैद करने का आरोप लगाया। वसंत कुंज साउथ थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। आरोपी के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि नाबालिग लड़की के अपहरण की रिपोर्ट जैतपुर में दर्ज है।
सोशल मीडिया से ही पकड़ा गया आरोपी : जांच में सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया का आदी है और उसे इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने की आदत थी। पुलिस ने उसके इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच की, जिससे उसके ठिकाने की सूचना मिली और पुलिस ने विजय उर्फ गंगू को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि विजय और उसका एक भाई सभी अवैध शराब बेचने का कारोबार करते हैं। वह कभी स्कूल नहीं गया और अनपढ़ है। वह गलत संगत में पड़ गया था।
इंस्टाग्राम पर चैट कर जाल में फंसाता था : आरोपी को इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करना उसे पसंद है। इसी माध्यम पर वह लड़कियों से चैट करता था और उन्हें अपनी बातों में लुभाता था। उन्हें शादी करने का झांसा देता। इस दौरान उसने पीड़िता को अपनी बातों में फंसाया। उसने उसे मिलने के बहाने वसंत कुंज इलाके में बुलाया और फिर उसे अगवा कर बंधक बना दो दिन तक दुष्कर्म करता रहा।
फैक्ट्री में किशोरी से गैंगरेप
वहीं, नरेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों नरेंद्र, मोहित और परविंदर को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह डीएसआईडीसी नरेला में एक फैक्ट्री में ठेकेदार नरेंद्र के साथ काम करती है। चार मई की शाम को नरेंद्र ने उसे फैक्ट्री में रुकने को कहा। फिर नरेंद्र, मोहित और परविंदर उसे फैक्ट्री की छत पर ले गए और नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप किया।