उत्तर प्रदेश में होने वाले साथ सीटों पर उपचुनाव की सीट मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्रशासन ने निर्दल प्रत्याशी पूर्व सांसद धनंजय सिंह व सपा प्रत्याशी लकी यादव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
दरअसल मल्हनी क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में सरायख्वाजा प्रभारी सुधीर कुमार आर्य फोर्स के साथ शनिवार को भ्रमण पर थे। इस दौरान जांच में निर्दलीय प्रत्याशी धन्नजय सिंह और सपा प्रत्याशी लकी यादव की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामला सामने आया। सुधीर कुमार के मुताबिक सपा कार्यकर्ता जयहिंद यादव ने विद्युत पोल पर प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्याशी लकी यादव का स्टीकर चिपकाया था। स्टीकर चिपकाये जाने के संबंध में मुअसं 253/20 धारा 171 जी भादवि बनाम सपा प्रत्याशी लकी यादव के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। इसी तरह मुअसं 254/20 धारा 171 जी भादवि बनाम निर्दलीय प्रत्याशी धन्नजय सिंह तथा मुअसं 255/20 धारा 171जी भादवि बनाम सपा कार्यकर्ता जयहिंद यादव व सपा प्रत्याशी लकी यादव के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
पांच सौ स्टीकर व आठ बाइक जब्त
इधर, लाइनबाजार थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उलंघन करने वाले छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आठ मोटरसाइकिलों सहित 500 स्टीकर को पुलिस ने जब्त किया है। मल्हनी विधान सभा उपचुनाव के दृष्टिगत आचार संहिता के अनुपालन में रविवार को क्षेत्राधिकारी नगर रणविजय सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार जयप्रकाश सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ रसैना मोड के पास एकत्रित लोगों को चेक किया। इस दौरान दौरान मोटरसाइकिलों पर धनन्जय सिंह का स्टीकर लगने व चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण आठ मोटरसाइकिलें व 500 स्टीकरों को पुलिस ने कब्जे में लिया। इसी आधार पर छह लोगों के विरुद्ध मुअसं 329/20 धारा 171/188 भादवि व 133 लोकप्रतिनिधित्व अधि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।