जालौन : उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार चालक ने व्यक्ति को टक्कर मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत गई। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है।
बता दे पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन के पास का है जहा कार की चपेट में आकर हमीरपुर निवासी युवक की मौत हो गई। कार टक्कर मारते हुए युवक को 20 मीटर तक घिसटते ले गई। इससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। हादसे के दौरान कार की गति इतनी तेज थी कि वहां खलबली मच गई। लोग कार को रुकवा पाते, इससे पहले ही तेजी के साथ चालक कार के साथ फरार हो गया।
बताया जा रहा है हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के बड़गर गांव निवासी भगत सिंह राजपूत बीते दिन रविवार को उरई शहर आया था। उसे थ्रेसर की दुकान में किश्त जमा करनी थी। वह आटा थाना क्षेत्र के करमेर गांव निवासी मामा अखिलेश के साथ था। रविवार शाम बाजार में चारपाई व डीजल लेकर स्टेशन गया था। रेलवे माल गोदाम के पास शराब ठेके के सामने दोनों खड़े होकर सवारी वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी स्टेशन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने भगत सिंह को टक्कर मार दी। इस दौरान भगत सिंह कार के सामने आ गया था, जिसके बावजूद कार रुकी नहीं और उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई।वही पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाली कार व चालक की तलाश की जा रही है।