Breaking News

मवेशी चोर को तालिबानी सज़ा , सिर के आधे बाल काटे, आधी दाढ़ी-मूंछ का किया ये हाल

मध्य प्रदेश: दमोह जिले में पशुओं की चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को अपने अंदाज में सजा दी। लगातार मवेशी चोरी की वारदात से परेशान स्थानीय लोगों के हाथ जब चोर लगा तो उन्होंने उसे मौके पर ही सजा दे दी।
सजा के रूप में ग्रामीणों ने आरोपी के सिर के आधे बाल काटे। दाढ़ी-मूंछ के बाल भी आधे काटे और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मामला दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत मारुताल का है।

मवेशी चोर ने मवेशियों पर हाथ साफ करने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने मौके पर ही आरोपी के सिर के आधे बाल काट दिए। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की सूचना पर जबलपुर नाका चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।