रिपोर्ट- श्रवण चौहान
बाराबंकी: राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी एम सिंह बाराबंकी पहुंचे। बाराबंकी में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष की कोरोना के वजह से मौत हो गई थी उन्हीं के परिवार से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मिलते हुए कहा कि अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो हमें तुरंत सूचित करें, हम लोग पूरी मदद करने का काम करेंगे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि जो किसान बिल सरकार ने पारित किया है वह पूरी तरीके से किसान विरोधी है हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं। कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी किया है इसी दौरान उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत जो लोगों को मनोरंजन कराता था उसकी मौत हो गई तो उस पर सीबीआई जांच हो रही है और इतने किसान आए दिन आत्महत्या कर रहे हैं। पूरे देश का पेट भरने का काम करते हैं उस पर किसी प्रकार की कोई जांच नहीं हो रही है इस पर सरकार को कुछ सोचना चाहिए। अन्यथा आने वाले समय में किसान अपनी ताकत दिखा देगा।
किसान नेता ने अपने जिला अध्यक्ष की फोटो पर फूल माला अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी की उन्होंने बताया कि किसान सड़कों पर है प्रदर्शन कर रही है लेकिन सरकार की कानों तक बात नहीं जा रही है यह सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है और यह सरकार किसान विरोधी है किसानों की हक की बात नहीं कर रही है बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसान बिल पारित कर दिया है उन्होंने कहा कि जैसे सरकार कहे रही हैं कि हमें किसान बिल नहीं चाहिए तो जबरदस्ती किसानों को बिल क्यों सिर पर रख आ रही है। उन्होंने कहा कि 2022 में चुनाव आने वाला है और चुनाव के समय किसान एकजुट होकर एकता का संदेश देगा और भारतीय जनता पार्टी को औकात पता चल जाएगा इसी दौरान बब्लू यादव कुंदन समेत अन्य सैकड़ों किसान नेता मौजूद रहे।