Breaking News

CGSLSA Recruitment 2023

CGSLSA Recruitment 2023: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, 112 पदों पर निकली बंपर भर्तियां

सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में बैठे युवाओं के लिए एक बेहद अच्छा मौका है। छत्तीसगढ़ राज्य लीगल सर्विस अथॉरिटी ने कई पद पर बंपर भर्तियां निकाली है। ऐसे में अगर आप चाहे तो इसके लिए अप्लाई कर सकते है। आज हम आपको अपने इस लेख में इस नौकरी से संबंधित जरूरी जानकारियां देने जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य लीगल सर्विस अथॉरिटी ने कई पद पर भर्ती निकाली है। जिसमे 112 पद पर नियुक्तियां होंगी। इस नौकरी के​ लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgslsa.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार 09 अक्टूबर 2023 तक आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा कर सकते हैं।

ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार 112 रिक्त पद में से 80 असिस्टेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोसेस राइटर के पद पर भर्ती की जाएगी। वहीं, ड्राइवर और ट्रांसलेटर के 1-1 पद पर वैकेंसी निकली है।

योग्यता
इस भर्ती अभियान के तहत ट्रांसलेटर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को हिंदी में मास्टर डिग्री के साथ अंग्रेजी में अच्छी समझ या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।

उम्र सीमा
अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष होनी चाहिए। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

यहां भेजें आवेदन पत्र
उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, विधिक सेवा मार्ग, एसबीआई एटीएम के सामने, छत्तीसगढ़ 495001 पर भेज दें. उम्मीदवार स्पीड पोस्ट के जरिए आवेदन पत्र भेजे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 अक्टूबर 2023 शाम 05:00 बजे तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *