उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले के फायर फ्रांड बाहुबली नेता पवन पांडेय को STF ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है, समर्थक कुछ समझ पाते उससे पहले अम्बेडकर नगर पुलिस ने पवन पांडेय को जेल भेज दिया। दरअसल जिस मामले में पवन पांडेय की गिरफ्तारी की गयी वो विवाद अम्बेडकर नगर का है. जमीन से जुड़े विवाद की जांच STF कर रही है. इसी मामले में STF ने अम्बेडकर नगर स्थित आवास से पवन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दे बीते साल अम्बेडकर कोतवाली में चम्पा सिंह नाम की महिला ने पवन पांडेय समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. आरोप है कि चम्पा सिंह की वेश कीमती जमीन पवन पांडेय और उनके साथियों ने फर्जी तरीके से बैनामा करा ली. चम्पा सिंह का इल्जाम है कि उनके बेटे अजय सिंह की मौत हो चुकी है. पति भी दुनिया में नही है. चंपा का आरोप है की पवन पांडेय और उनके साथियों ने नीतू सिंह को उनकी फर्जी बहू बनाकर जमीन हड़प ली…..
पुलिस साल भर पहले से मुकदमा दर्ज कर पवन पांडेय पर कानूनी शिकंजे में लाने की तैयारी कर रही थी. वही पवन पांडेय दावा कर रहे थे उनका चम्पा और उनकी बहू नीतू सिंह के विवाद से कोई लेना देना नही है. फिलहाल अब चम्पा सिंह का कानूनी दांव पवन पांडेय पर भारी पड़ गया है .
अपर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर
आपको बता दे कि 2 नवम्बर को गिरफ्तारी के बाद STF पवन पांडेय को अम्बेडकर नगर कोतवाली लाई. जहां से रात में ही अदालती कोरम पूरा कर पवन पांडेय को जेल भेजा गया. फिलहाल पवन पांडे की गिरफ्तारी से सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर समेत पूर्वांचल में सियासत गर्म है.