Breaking News

चन्दौली कांडः नए थाना प्रभारी संतोष सिंह चार दिन में ही हटे, सपा का दबाव?

चंदौली में दबिश के दौरान युवती की मौत के मामले के बाद सैयदराजा थाने पर चार दिन पहले तैनात किए गए प्रभारी संतोष सिंह को हटा दिया गया है। अब उनकी जगह सदर कोतवाल शेषधर पांडेय को सैयदराजा का नया कोतवाल बनाया गया है। इतनी जल्दी संतोष सिंह को हटाने का कारण तो नहीं बताया गया है लेकिन इसके पीछे सपा का दबाव माना जा रहा है। सपा नेताओं ने संतोष सिंह को लेकर भी शिकायत की थी।

मनराजपुर में पुलिस की दबिश के दौरान गुंडा एक्ट के आरोपी कन्हैया यादव की बड़ी बेटी निशा की मौत के बाद मचे बवाल को देखते हुए मौके पर पहुंचे आईजी के सत्यनारायण ने कोतवाल उदय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया था। इसके बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने डायल 112 के प्रभारी संतोष सिंह को सैयदराजा थाने का नया प्रभारी बनाया था।

बुधवार को सपा नेताओं ने एसपी से मुलाकात के दौरान चार दिन पहले तैनात प्रभारी संतोष सिंह को एक पुलिस अधिकारी का रिश्तेदार बताया था। माना जा रहा है कि इसी शिकायत पर संतोष सिंह को सैयदराजा थाने से हटाकर सदर कोतवाल बनाया गया है। जबकि सदर कोतवाल शेषधर पांडेय को सैयदराजा थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।