लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अवैध धर्मांतरण गैंग के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे अपराधी समाज की बहन-बेटियों को बहला-फुसलाकर धार्मिक कट्टरता और देशविरोधी गतिविधियों में धकेल रहे हैं। उन्होंने छांगुर बाबा को “समाज के लिए कलंक” बताया और कहा कि ऐसे लोगों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
महिला सुरक्षा में कोई समझौता नहीं
डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर चल रही है और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा, “जो बहन-बेटियों की अस्मिता से खिलवाड़ करेगा, उस पर बुलडोजर जरूर चलेगा। चाहे उसका भेष साधु का हो या बाबा का।”
छांगुर बाबा की अवैध संपत्तियों पर चला बुलडोजर
प्रशासन ने छांगुर बाबा के बलरामपुर और मधुपुर स्थित अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर सरकार के सख्त रुख का संकेत दिया है। ब्रजेश पाठक ने जनता से अपील की कि ऐसे ढोंगी बाबाओं से सावधान रहें और ऐसी गतिविधियों की जानकारी प्रशासन को दें।
अखिलेश यादव पर सीधा हमला
डिप्टी सीएम ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे “तनाव और फ्रस्ट्रेशन” में हैं। उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल में उत्तर प्रदेश ने दंगों, हत्या, लूट और भ्रष्टाचार जैसे मामलों में रिकॉर्ड बनाया था। “आज जब यूपी बदल रहा है, तो विपक्ष इसे पचा नहीं पा रहा।”
वृक्षारोपण अभियान के मंच से दिया सख्त संदेश
ब्रजेश पाठक ने कुकरैल जंगल में वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत करते हुए यह बयान दिया और कहा कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और अपराध मुक्त समाज के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।