महापर्व छठ के लिए रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़भाड़ देखने को मिल रही है। बता दें कि आज यानी 17 नवंबर से छठ पर्व की शुरूआत नहाय खाय से शुरू हो चुकी है। ऐसे में अपने घर से दूर दराज बैठे लोग अपने अपने घर जाने की तैयारी कर रहे है। जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। हालांकि इस महापर्व को देखते हुए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
इस बीच रेलवे के इंतजामों का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अचानक गुरुवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने वहां यात्रियों से बातचीत की। साथ ही वह प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक ट्रेन में चढ़कर यात्रियों से भी बातचीत की और रेलवे की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा।
वैष्णव ने कहा कि, ‘इस साल विशेष त्योहार के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है। पिछले कई महीनों से प्लनिंग की जा रही थी। पिछले वर्ष से करीब तीन गुना ट्रेन की व्यवस्था की गई है। पुलिस और डॉक्टर्स तैनात हैं, पूरी व्यवस्था की गई है। ट्रेन की घोषणा सही तरीके से की जा रही है। मैंने खुद यात्रियों से बातचीत की है। यात्री रेलवे की व्यवस्था से संतुष्ट हैं।’
कुछ ट्रेनों में आग लगने की घटना के बारे में उन्होंने कहा कि, इटावा में डस्टबिन में सिगरेट फेंकने से आग लगने की घटना हुई। उन्होंने कहा कि, यात्रियों को सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटना न हो। छठ पूजा पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। राजधानी दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों से बिहार के लिए फेस्टिव स्पेशल गाड़ियां भी चलाई जा रही हैं। इनमें राजधानी स्पेशल और वंदे भारत स्पेशल भी शामिल है। दिल्ली और पटना रेल मार्ग पर पहली बार वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।