Breaking News

आज अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, कल भरेंगे पर्चा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी गुरुवार को बीजेपी सरकार के पांच सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. इस दौरान वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से अपना नामांकन भरेंगे. इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रह सकते हैं. कहा जा रहा है कि नामांकन भरने से पहले सीएम योगी गोरक्ष पीठ में दर्शन और पूजन करेंगे. वहीं, अमित शाह प्रबुद्ध सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आ रहे हैं. वह चार फरवरी को नामांकन दाखिल करेंगे. फिर वे पांच फरवरी को लखनऊ जाएंगे. बता दें कि इससे पहले खबर थी कि सीएम योगी बुधवार को गोरखपुर आएंगे. लेकिन अचानक कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. विशेष सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को पार्टी के महानगर, विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजक के साथ बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे. फिर दोपहर बाद 3:35 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे.

पांच फरवरी को वह घर- घर जनसंपर्क करेंगे
इसके बाद वे दोपहर बाद चार बजे से सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद गोरखनाथ मंदिर में रातभर ठहरेंगे. फिर अगले दिन 4 फरवरी को सुबह 10:30 बजे नामांकन करेंगे. इसके बाद वे गोरखपुर क्लब में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं, कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री, गोरखपुर क्लब में ही दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक मतदाता जागरूक सम्मेलन और शाम चार बजे गोरखपुर क्लब में ही प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम के बाद पांच फरवरी को वह, घर- घर जनसंपर्क करेंगे.