Breaking News

चिराग पासवान ने खुद को बताया PM मोदी का हनुमान, बोले बिहार में आएगी गठबंधन की सरकार

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान हूं। प्रधानमंत्री हमेशा मेरे दिल में रहते हैं। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के साथ पहले भी था, अब भी हूं और आगे भी रहूंगा। बिहार में भाजपा और लोजपा की दस नवंबर के बाद सरकार बनेगी, यह हमारा निश्चय है। गौरतलब हो कि चिराग पासवान लगातार एनडीए के घटकदल जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के खिलाफ बोल रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री और भाजपा के साथ बने रहने की बात भी कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लोजपा पर तीखा हमला बोला है। कहा कि एक सीट भी नहीं जीतने वाली पार्टी बिहार में सरकार बनाने का दावा कर रही है। हकीकत है कि वह बिहार में महज वोटकटवा ही है।

चुनाव प्रचार में जाने से पूर्व पटना हवाईअड्डा पर पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने लोजपा नेता चिराग पासवान के उस दावे को झूठा व बेबुनियाद करार दिया, जिसमें उन्होंने अमित शाह से टेलीफोन पर बातचीत करने का हवाला दिया है। कहा कि लोजपा नेता चिराग पासवान और अमित शाह के बीच चुनाव को लेकर कभी कोई बात नहीं हुई। सच्चाई है कि सीटों की संख्या को लेकर विवाद था। भाजपा जितनी सीटें दे रही थी, लोजपा उससे काफी अधिक सीटें मांग रही थी। इस कारण वार्ता टूटी और लोजपा स्वयं निर्णय लेकर एनडीए से अलग हुई। जो पार्टी बिहार में एक सीट भी नहीं जीत सकती है, वह सरकार बनाने का दावा कर भ्रम फैला रही है।

इसे भी पढ़ें : बाप ने बेटे-बहू को बच्चे न पैदा करने की दी धमकी, कहा बेदखल कर दूंगा

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोजपा नेता कहते हैं कि वह नीतीश कुमार को बिहार का सीएम नहीं बनने देंगे। इसका सीधा मतलब है कि वह पीएम मोदी और अमित शाह के निर्णय का विरोध कर बिहार में भाजपा की सरकार बनने देना नहीं चाहते हैं। आखिर यह कैसी राजनीति है कि एक तरफ तो पीएम मोदी की तारीफ करते हैं और दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा समर्थित नीतीश कुमार का विरोध करते हैं। स्पष्ट किया कि लोजपा का एक ही मकसद है कि बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बने।