Breaking News

भूकंप के झटकों से हिला शहर, घरों से बाहर निकले लोग, दूसरे दिन भी खौफ बरकरार

Muradabad News: मुरादाबाद में शुक्रवार रात 11:34 बजे लोगों ने तेज भूकंप के झटके महसूस किए। लगातार इतनी तेज भूकंप से लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। सोसायटी में रहने वाले लोग अपने घरों से निकलकर खुली जगह में एकत्र हो गए। अपने करीबियों को फोन कर भूकंप की जानकारी दी और घर से बाहर निकलने के लिए कहा।

भूकंप शांत होने के बाद भी लोगों के मन से डर नहीं निकला। लाइनपार में गायत्री नगर, प्रेम नगर, रामेश्वर कॉलोनी, दिल्ली रोड पर बुद्धि विहार, कांट रोड पर रामगंगा विहार, आशियाना, अवंतिका, नवीन नगर समेत कई कॉलोनियों में काफी देर तक लोग सड़क पर टहलते नजर आए। उन्होंने कहा कि बीते दिनों में भूकंप की घटनाएं बढ़ी हैं।

इतनी तेज भूकंप बहुत समय बाद आया है। ऐसे में सोसायटियों में रहने वाले लोग छोटे बच्चों को लेकर पहली मंजिल पर ही रुक गए। ग्राउंड फ्लोर पर देर रात तक बैठे रहे। यही स्थिति अमरोहा, रामपुर, संभल आदि जिलों में रही। इससे पहले तीन अक्तूबर को दोपहर में भूंकप आया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *