गोंडा- उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में जमीनी विवाद को लेकर कई राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है। यहां फौजी द्वारा अपनी पिस्टल से ही कई राउंड फायरिंग की गई जिसके लगने से एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वही इस फायरिंग में 6 लोग घायल हुए है। पूरा मामला छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली खोरी गांव का हुई।
यह है पूरा मामला
खबर गोंडा से है जहां थाना छपिया क्षेत्र के महुली खोरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब टीन सेड लगाने को लेकर कई राउंड फायरिंग हो गई। शादी समारोह में शामिल होने आई लड़की की मामी की फायरिंग के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। तो वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका गोंडा के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मुख्य आरोपीय गब्बर को हिरासत में लेकर परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया।
बता दें मौलिक खोरी गांव में आज लड़की की शादी थी और महिलाओं के स्नान करने के लिए घर के परिजन तीन सेट लगा रहे थे तभी पड़ोस के गब्बर नामक युवक ने विरोध किया और घर में आकर मारपीट की और कई राउंड फायरिंग की जिसमें 65 वर्षीय महिला की गोली लगने से मौत हो गई है जबकि चार अनुरोध गंभीर रूप से घायल है जिनका गोंडा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक और मंडल के पुलिस महानिरीक्षक जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल भी जाना।
पूरे मामले पर गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल का कहना है कि थाना छपिया क्षेत्र के महुली खोरी गांव में एक फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई थी तो मौके पर जाकर जांच की गई तो जानकारी हुई की आसपास के दो लोगो में टीन सेट लगाने की बात को लेकर अपराध हुआ जिसके फल स्वरुप एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष जिसके घर में शादी थी फायरिंग कर दी गई जिसमें कुल छह लोगों के घायल होने की सूचना पुलिस को मिली थी सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर एक महिला जिसकी उम्र 60 वर्ष है उनकी मृत्यु हुई है। जिला अस्पताल बेहतर उपचार के लिए भेजा गया है परिजनों का आरोप है कि आरोपी गब्बर को पुलिस ने मौके पर हिरासत में ले लिया है। इस संदर्भ में परिजनों से तहरीर प्राप्त की जा रही है सभी उच्च अधिकारियों द्वारा किया गया है पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद है शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।