Free Gas Cylinder: मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ आज से उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली फ्री गैस सिलेंडर वितरण योजना का शुभारंभ किया। आज शुक्रवार की सुबह 11 बजे सीएम योगी लोकभवन सभागार में इस योजना का शुभारम्भ कर दिया है। इस योजना के तहत यूपी के पौने दो करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।
योगी सरकार उज्जवला के तहत यूपी के लोगों को दो फ्री एलपीजी सिलेंडर देगी। पहला सिलेंडर लोगों को दिवाली के मौके पर मिलेगा। इस योजना के तहत प्रदेश के 1.75 करोड़ परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। इसमें सरकार 2,312 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
पहले चरण में आधार प्रमाणित लाभार्थियों को मिलेगा निशुल्क एलपीजी
योगी कैबिनेट ने अभी हाल ही में लाभार्थी महिलाओं को दो सिलेंडर फ्री देने की मंजूरी दे दी थी। प्रथम चरण में आधार प्रमाणित लाभार्थियों को ही निशुल्क एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया जाएगा। जैसे- जैसे आधार प्रमाणित होते जाएंगे। इसी क्रम में लाभार्थियों के बीच मुफ्त सिलेंडर वितरण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
बताया जा रहा है कि प्रदेश में आधार सत्यापित लाभार्थियों की संख्या 60 लाख के करीब है। प्रथम चरण में इन्हें ही योजना का लाभ मिलेगा। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अक्टूबर से दिसंबर और जनवरी से मार्च के बीच दो एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया जाएगा। वहीं, बीजेपी ने पिछले विधान सभा चुनाव में अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को होली और दिवाली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी।