बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने भारत के पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को उन्के 99वी जयंती पर याद करते हुए कहा की अटल जी हमको बहुत मानते थे आजीवन उन्का सम्मान करते रहेंगे उन्होंने मुझे अपनी कैबिनेट में जगह दी. फिर यहां का मुख्यमंत्री बनाया.
नीतीश ने आगे कहा, उनका इतना अच्छा काम था. हम आजीवन उनका सम्मान करेंगे. मेरा बहुत लगाव था. नीतीश कुमार ने कहा, आज अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है. अटल जी के साथ हम लोगों का पुराना संबंध रहा है. उनसे ज्यादा अच्छे संबंध रहे हैं. उन्होंने मुझे अपनी कैबिनेट में जगह दी तीन विभागों की जिम्मेदारी दी. इतना मानते थे. फिर यहां का मुख्यमंत्री बनाया. उनका मेरे प्रति प्रेम था. बहुत मानते थे …उन्होंने आगे कहा, उनके प्रति मेरा आदर का भाव है और ये आदर का भाव मेरे जीवन भर रहेगा. वो जितने दिन भी प्रधानमंत्री रहे हैं, कभी किसी दूसरे धर्म वालों को दिक्कत नहीं होती थी. बहुत अच्छे ढंग से सब कुछ चलाते थे. हम लोगों का तो उनसे लगाव है. हमारा लगाव बना रहेगा. उनका इतना अच्छा काम था.मीटिंग में मेरे प्रस्ताव को तुरंत स्वीकार करते थे आपको बता दे की आज पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की 99वी जयंती है इस बीच आम और खास सभी अटल बिहारी बाजपेई को अपनी श्रद्धांजली अर्पित कर रहे है
