Breaking News

CM योगी ने आवास को लेकर अधिकारियों को दिए यह खास निर्देश

CM Yogi Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दरबार में दूर-दूर से आए सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास को लेकर अधिकारियों को खास निर्देश दिए।

सीएम योगी ने जनता दरबार में दूर- दूर से आए दो सौ से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। सीएम योगी ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याएं सुनी। सीएम ने कहा कि आप की समस्याओं का निस्तारण कर सरकार की प्राथमिकता है। जनता की सेवा सर्वोपरि है। आप सब की समस्याओं का त्वरित निदान होगा।

सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता सेवा को प्राथमिकता दें। इस सभी के समस्याओं का त्वरित निदान करें। स्थानीय स्तर पर ही इनके समस्याओं के निस्तारण की व्यवस्था की जाए। आमजन मानस को परेशान न होना पड़े।

सीएम ने फरियादियों द्वारा आवास की मांग करने पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी पात्र हैं उनके लिए प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास की व्यवस्था की जाए। आयुष्मान कार्ड बनवाकर इलाज की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। कार्ड न होने की दशा में गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए विवेकाधीन कोष से धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे लोगों को सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि पैसे के अभाव में किसी इलाज नहीं रुकने पाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस्टीमेट की प्रक्रिया को प्राथमिकता पर पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराये

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *