UP : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को अयोध्या में पहली बार कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक हो रही है। बैठक के लिए सीएम योगी अपने मंत्रियों के साथ अयोध्या पहुंच गए हैं। योगी ने पूरे मंत्रिमंडल के साथ योगी ने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम लला मंदिर पहुंचे। इनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कैबिनेट के सहयोगी भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ यूपी को ब्रांड यूपी बनाने में जुटी हुए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को अयोध्या में 9 नवंबर को कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। अयोध्या में रामकथा पार्क में कैबिनेट की बैठक शुरू होगी जिसमें अयोध्या से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है।इस बीच बैठक को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।