Breaking News

UP में Cyber Criminals की अब खैर नहीं, CM योगी ने उठाया ये कदम

UP में Cyber Criminals की अब खैर नहीं, CM योगी ने उठाया ये कदम

लखनऊ :  राजयसभा चुनाव में जीत पाने के बाद अब CM योगी एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बढ़ते साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए आज बुधवार यानी 28 फरवरी को मुख्यमंत्री ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने वर्चुअल तरीके से प्रदेश के 57 जिलों में साइबर थानों का शुभारंभ किया है। इन नए साइबर थानों के उद्घाटन का यह समारोह लखनऊ में आयोजित हुआ था। इस दौरान उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश के साइबर सिक्योरिटी को लेकर शासन प्रतिबद्ध है। इसके लिए हर तरह की सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार तैयार है। बता दें, हाल ही में गृह विभाग ने 57 जिलों में साइबर क्राइम थानों की अधिसूचना जारी कर दी थी।

इन नए साइबर थानों के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “प्रदेश में पहले साइबर क्राइम से पीड़ित व्यक्ति को मंडल स्तरीय साइबर थाने पर जाना पड़ता था। मगर, अब ऐसा नहीं होगा, अब वो अपने करीब के थाने में मौजूद साइबर सेल में जाकर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। साथ ही उसकी विवेचना भी उसी जिले के साइबर क्राइम थाने में की जा सकेगी।

CM योगी ने कहा कि जिस तरह मनुष्य में आत्मा नहीं होती तो वह मनुष्य नहीं होता। ठीक ऐसे ही अगर पुलिस हो और उसके पास पुलिस लाइन न हो तो वह कैसे काम करेगी। पिछली सरकारों ने पुलिस विभाग को उसकी आत्मा ही नहीं दी थी। मगर अब हमारी सरकार उन्हें आत्मा देते हुए पुलिस लाइन का निर्माण करवा रही है।

इन परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ

लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 4 पीएसी वाहिनी, 2 यूपी एसटीएफ, 4 पुलिस लाइन, 21 पुलिस थाना और 33 पुलिस थानों पर मेडिकल कक्ष का भी उद्घाटन किया। साथ ही 3 थाना प्रशासनिक भवन, 6 थाना आवासीय भवन, 3 पुलिस चौकी प्रशासनिक भवन, 54 थानों पर हॉस्टल, बैरक व विवेचना कक्ष, 6 पुलिस लाइन में पुरुष हॉस्टल, 5 एटीएस फील्ड यूनिट कार्यालय का लोकार्पण किया गया। साथ ही 2310 करोड़ रुपए से अधिक के 144 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 3 थानों के प्रशासनिक भवन, 3 थानों के आवासीय भवन, 3 पुलिस चौकी के प्रशासनिक भवन, 34 पुलिस थानों पर हॉस्टल/बैरक/विवेचना कक्ष, 6 पुलिस लाइन में हॉस्टल, 5 एटीएस फील्ड यूनिट कार्यालय के साथ ही 7 अन्य विविध विषयक निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया। इसके अलावा 75 जनपदों के 1523 पुलिस थानों में साइबर सेल, 57 जनपदों में साइबर क्राइम पुलिस थाने, 18 मंडल मुख्यालयों पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाने, 8 जनपदों में भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई तथा प्रयागराज और कुशीनगर में पर्यटन थाने का शुभारंभ शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *