सीएम योगी की जिंदगी सबसे बड़ी भूल….माफिया पिंटू महरा की तारीफ कर फंस गए सीएम योगी आदित्यनाथ…. सरकारी मीडिया तंत्र ने सीएम योगी को फंसाया… अब छिड़ गई देश में बहस… अतीक के साम्राज्य को खत्म करने वाले सीएम योगी की छीछालेदर…. अतीक की तरह पिंटू महरा के परिवार की भी बोलती है जरायम की दुनिया में तूती…. माफिया पिंटू महरा पर हत्या, रंगदारी समेत 21 मुकदमे… पिता और दो भाई भी नैनी थाने के हिस्ट्रीशीटर…. पिता की जेल में मौत तो एक भाई की हो चुकी है हत्या… वहीं दूसरा भाई भी हार्ड कोर क्रिमिनल…. गंगा में नाव चलाने वालों से वसूली करता है पिंटू महरा का परिवार…. बालू खोदने के लिए भी पिंटू से लेनी पड़ती है इजाजत… जो नहीं मानता आदेश उसका होता है काम तमाम….
अब सवाल है आखिर माफियाओं का ईलाज करने वाले सीएम योगी ने माफिया की तारीफ क्यों की…. किस अधिकारी ने पिंटू महरा की तारीफ करवाकर सीएम योगी की छवि में दाग लगा दिया… योगी की ब्रांड पर्सनैलिटी को मिट्टी में मिला दिया…. क्या सीएम योगी के खिलाफ ही अधिकारियों ने साजिश कर दी….क्योंकि योगी के इस बयान के बाद महाकुंभ में हजारों करोड़ की ब्रांडिंग पर सवाल खड़े होने लगे है… सवाल ये भी खड़ा हो रहा कि महाकुंभ में माफियाओं का राज चला है…. जिस तरह आम नाविकों की जगह माफिया पिंटू महरा के सिंडिकेट ने कब्जा कर लिया….उसकी तरह और भी सजावट और आयोजन में ऐसे सिंडिकेट के काम करने की आशंका जताई जाने लगी है…. अधिकारियों ने योगी से जिस तरह पिंटू महरा को गरीब परिवार का बोलवा दिया… जबकि उसका परिवार हमेशा से करोड़ों में खेलता आया है…क्या लाखों तनख्वाह और राजा वाला प्रोटोकॉल लेकर चलने वाले अधिकारियों को इतनी समझ नहीं थी कि जिसके पास 130 नावें है वह आम नाविक नहीं बल्कि सरगना होगा…. अब सवाल है कि आखिर सीएम योगी क्या करेंगे… अपनी हार्ड कोर माफिया मुक्त इमेज पर लगे दाग को कैसे साफ करेंगे…. बयान विधानसभा में दिया गया था…ऐसे में उसे नकारना आसान नहीं…लेकिन 30 करोड़ी पिंटू महरा की हिस्ट्रीशीट देखने के बाद अब योगी के दिमाग में क्या चल रहा होगा…. पिंटू महरा और उसका नाम बताने वाले अधिकारी पर एक्शन होगा…या फिर समय के साथ मामला ठंडा किया जाएगा….आपको बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिंटू महरा पर राष्ट्र कवि सूर्यकांत निराला के पोते की हत्या का इल्जाम भी है… ऐसे में अपने मीडिया तंत्र के चक्कर में बाबा उसी का बखान कर बैठे जिस पर बुलडोजर चलना चाहिए था…