Breaking News

सीएम योगी ने लगा दी गोरखपुर के बाघी विधायक की वाट..

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सर्किट हाउस में गोरखपुर के भाजपा सांसद व विधायकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। सबसे कहा कि पिछले दस दिनों में जो कुछ हुआ, उससे पार्टी की छवि खराब हुई है। सभी जनप्रतिनिधि आपसी एकता बनाए रखें। सोशल मीडिया पर कुछ लिखने या मीडिया में जाने से पहले सरकार, संगठन की छवि की चिंता जरूर करें। मुख्यमंत्री ने नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल को फटकार लगाई और कहा कि मेरे लिए गोरखपुर की छवि व विकास किसी भी व्यक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण है। पार्टी का अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

रविवार को शहर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने सबसे पहले गोरखपुर के सांसद व विधायकों के साथ सर्किट हाउस सभागार में बैठक की। क्षेत्र के विकास की जानकारी ली। इसी बीच सांसद रवि किशन ने संगठन व सरकार की लाइन से हटकर बयानबाजी कर रहे नगर विधायक का जिक्र कर दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई और नगर विधायक को इंगित करते हुए कहा कि आपका कृत्य खराब है। जातिवादी बात करते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। आपसी विवाद से गोरखपुर की छवि खराब हुई है। साल 2022 में विधानसभा चुनाव में जाना है। बयानबाजी से विपक्ष को मौका मिलेगा, जिसका जवाब आपको देना पड़ेगा। दोबारा ऐसी शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पर नगर विधायक बचाव की मुद्रा में नजर आए।

बता दें कि गोरखपुर-देवरिया फोरलेन की ऊंचाई और सहायक अभियंता केके सिंह के तबादले पर भाजपा सांसद व विधायक आपस में भिड़ गए थे। इसी बीच नगर विधायक का जातीय बोल वाला ऑडियो वायरल हुआ था। इन सबका संज्ञान पार्टी आलाकमान ने लिया और नगर विधायक को कारण बताओ नोटिस देकर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। अब मुख्यमंत्री ने सांसद व विधायकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाकर मामले के पटाक्षेप का प्रयास किया है।

मुख्यमंत्री के साथ बैठक के दौरान कुछ विधायकों ने नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल के बयान व व्यवहार की शिकायत की। विधायकों ने कहा कि यह खुद को ईमानदार बाकी को बेईमान साबित करना चाहते हैं। वर्षों से राजनीति कर रहे हैं। अब गाली सुनने का समय नहीं रह गया है। पूरा मामला आपके (मुख्यमंत्री) संज्ञान में है। आप जो भी फैसला लेंगे, वह स्वीकार होगा। एक-एक विधायक ने अपनी बात रखी। बैठक के दौरान व बाहर नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल और कैंपियगंज से भाजपा विधायक फतेहबहादुर सिंह के बीच ज्यादा तल्खी दिखी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में फतेहबहादुर सिंह ने नगर विधायक की शिकायत मुख्यमंत्री से की। बैठक से बाहर निकले तो मीडिया कर्मियों ने ग्रुप फोटो का अनुरोध किया, लेकिन फतेहबहादुर सिंह ने इस ग्रुप का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। इस घटना को दोनों विधायकों के बीच तल्खी के रूप में देखा जा रहा है।