Breaking News

MP: चुनाव प्रचार में CM योगी बोले- बजरंग बली की गदा है अपराध व माफिया का समाधान

MP: चुनाव प्रचार में CM योगी बोले- बजरंग बली की गदा है अपराध व माफिया का समाधान

मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानि आज भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ रैलियां कर डाली है । सीएम योगी बोले कि यदि कोरोना के समय कांग्रेस होती तो वैक्सीन नहीं बन पाती, यदि वैज्ञानिक बना भी देते तो यह कांग्रेसी सिलेंडर की तरह वैक्सीन की भी ब्लैक मार्केटिंग कर देते। सीएम ने कहा कि बजरंग बली की गदा अपराध, माफिया व कर्फ्यू का समाधान है।

इस रैली के दौरान सीएम ने भगवान बिरसा मुंडा को भी याद किया। उन्होंने कहा आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जन्मभूमि पर जाकर नमन किया। जनजातीय समुदाय सदैव प्रकृति व पर्यावरण का उपासक रहा है। दिल्ली में प्रदूषण के कारण दमघोंटू माहौल व पर्यावरण जहरीला हो गया है। सुप्रीम कोर्ट व एनजीटी को कई उद्योगों को बैन करना पड़ा, लेकिन जनजातीय समुदाय पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करता रहा है। सीएम ने सभी को भैयादूज की बधाई दी। सीएम ने यह भी कहा कि भाजपा के नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने कुचक्र रचा, लेकिन न्यायपालिका ने इनके साथ न्याय किया।

कांग्रेस ने प्रहलाद लोधी को खूब परेशान किया

बता दें सीएम योगी ने पहली जनसभा पवई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रहलाद लोधी के पक्ष में की। बोले कि कांग्रेस ने प्रहलाद लोधी को खूब परेशान किया, लेकिन वे झुके नहीं। सीएम ने कहा कि पन्ना विकास के नई प्रतिमान स्थापित कर रहा है। कांग्रेस के समय उद्योग नहीं लगते थे, लेकिन डबल इंजन की सरकार काम कर रही है तो यहां जेके सीमेंट जैसे उद्योग भी लगेंगे।

अब यहां हीरे की खान भी प्राप्त हो गई है। इससे लाखों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। आपका जनपद भी समृद्धि को प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। वे यह नहीं कहते थे कि इस पर पहला अधिकार गरीबों, किसानों, नौजवानों, मां-बहनों का है, लेकिन पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया और इसे चरितार्थ भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *