Breaking News

नहीं मिला गुंडा टैक्स तो BJP विधायक के करीबी ने खोद डाली सड़क, CM योगी बोले- खोदने वालों से ही होगी वसूली

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कटरा सीट से बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह के कथित प्रतिनिधि की हरकत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. दरअसल विधायक प्रतिनिधि ने जब सड़क बनाने का कमीशन उन्हें नहीं दिया तो उन्होंने जेसीबी मंगवाकर आधा किलोमीटर लंबी सड़क को ही खुदवा दिया. इस पर सीएम योगी ने कहा कि जिसने भी यह हरकत की है उसे ही नुकसान की भरपाई करनी होगी.

विधायक प्रतिनिधि जगबीर सिंह पर रोड डालने वाली संस्था ने रंगदारी (गुंडा टैक्स) मांगने और जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है. वहीं नई सड़क खोदने की हरकत इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. विधायक प्रतिनिधि जगबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि सड़क खोदने वालों से ही सड़क के नुकसान की भरपाई की जाएगी.

क्या है मामला
आरोप है कि विधायक के कथित प्रतिनिथि जगबीर सिंह ने इलाके में बन रही नई सड़क को ठेकेदार से कमीशन नहीं मिलने के बाद खुदवा दिया. इस पूरे मामले में एसपी अशोक कुमार मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि जैतीपुर थाना क्षेत्र में जैतीपुर से नवादा होते हुए बदायूं जिले तक एक राजमार्ग बनाया जा रहा है. रोड बनाने का काम करने वाली कंपनी के प्रबंधक रमेश सिंह ने 3 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत देते हुए जगबीर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे.

रमेश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक विधायक प्रतिनिधि जगबीर सिंह दो अक्टूबर को अपने 15-20 साथियों के साथ सड़क निर्माण की जगह पर पहुंचे और वहां जाकर कर्मचारियों को जमकर पीटा, इसके बाद जेसीबी से आधा किलोमीटर लंबी सड़क खोद दी. इस हरकत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 20 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *