यूपी उपचुनाव में भाजपा ने 6 सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज की जो इस बात का साक्ष है की सीएम योगी आदित्यनाथ अपने लिटमस टेस्ट में पास हो गए है….मौजूदा सियासी माहौल में यूपी उपचुनाव योगी सरकार के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं थी….चुनाव में सपा हो या बसपा कोई लड़ाई में भी नहीं दिखा उपचुनाव की जीत ने ये साबित कर दिया कि जनता को सिर्फ कमल पसंद है. जिसे खिलाने के लिए वह हर बार EVM की बटन को हल्लाबोल कर दबाते है….
अब हम आपको बताते है कि किसने किस सीट पर मारी बाजी…
उपचुनाव में भाजपा के विजयी प्रत्यशियों की बात की जाए. तो उसमें सबसे चर्चित नाम देवरिया के सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी का है…जो उस सीट से विजयी हुए जो एक हिसाब ब्राहम्णों की आरक्षित सीट बन गई थी. सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने सपा दिग्गज ब्राहम्ण नेता ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी को हराया….अमरोहा नौगांवा सादात सीट से संगीता चौहान ने विजयी पताका गाड़ दिया…यह सीट उनके पति और पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन के बाद खाली हुई थी. टूंडला सीट से प्रेम पाल धनगर ने सपा के महाराज सिंह धनगर को करारे वोटों से शिकस्त दी…..
अब बात करेंगे कानपुर की घाटमपुर सीट की. जहां पर उपेंद्र पासवान ने बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार को हराकर भाजपा की बादशाहत कायम रखी. बात करे उन्नाव के बांगरमऊ की तो भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत कटियार ने भारी वोटों से जीत अपने नाम करते हुए कांग्रेस को शिकस्त दी. इस सीट की खास बात यह रही कि इस पर दूसरा नंबर कांग्रेस को मिला. अब बुलंदशहर सीट का हाल जान लीजिए जहां बसपा के मुस्लिम फैक्टर को मात देते हुए भाजपा की ऊषा सिरोही ने बाजी अपने नाम कर ली….
आज के नतीजों ने ये साबित कर दिया कि भगवा रंग फीका पड़ने की जगह और गहरा होता जा रहा है….जिससे 2022 में योगी की जीत का योग और प्रचंड होता जा रहा है….