Breaking News

CM योगी का सपा पर बड़ा हमला, फांसी की सजा पाने वाले आतंकी के परिवार का बताया रिश्ता

कानपुर में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला करते हुए आतंकवादी के परिवार के साथ रिश्ता बताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में फांसी की सजा पाने वाले आजमगढ़ के आतंकवादी के पिता और परिवार का सपा के साथ रिश्ता है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”मैं थोड़ी देर पहले अहमदाबाद के कोर्ट के फैसले को बढ़ रहा था। अहमदाबाद में सीरियल ब्लास्ट हुए थे, उसमें कई लोग मारे गए थे। उस ब्लास्ट के लिए जो आतंकवादी जिम्मेदार थे, उनमें आजमगढ़ का भी एक आतंकवादी था। इससे भी गंभीर बात है कि उस आतंकवादी को अदालत ने फांसी की सजा दी है।”

सीएम योगी ने आगे कहा, ”उस आतंकवादी के पिता का संबंध, उसके पिता का संबंध समाजवादी पार्टी से है। अब अनुमान कर सकते हैं कि आपको आतकंवादियों के प्रति संवेदना व्यक्त करने वाले, आतंकवादियों के हित चिंतक या उनके प्रति सर्वस्व न्योछावर करने वाली पार्टी को जिताना है, या आपकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन दिलाने वाली पार्टी को, यही आह्वान मैं करने आया हूं।”