Breaking News

लखनऊ सहित इन जिलों में प्रचंड रहेगी ठंड

लखनऊ सहित इन जिलों में प्रचंड रहेगी ठंड, Weather Department ने दी चेतावनी

लखनऊ : यूपी में मंगलवार को बर्फ जमा देने वाली ठंड पड़़ रही है। मेरठ‚ मुजफ्फरनगर व चुर्क में बीते दिन न्यूनतम पारा 3 डिग्री सेल्सियस थोड़़ा ऊपर रहा। जबकि फतेहगढ़ व कानपुर में दिन के समय सबसे कड़़ाके की ठंड़ पड़़ी जहां अधिकतम पारा क्रमशः 9.7 डिग्री रिकार्ड व 10.2 रिकार्ड़ हुआ जो सामान्य से करीब 10 डिग्री नीचे था। राजधानी लखनऊ में सोमवार को बीती रात को कड़़ाके की ठंड पड़़ी और लखनऊ में दिन का पारा 15 डिग्री व रात का तापमान 7.4 डिग्री रिकार्ड हुआ। पूरे प्रदेश घने कोहरे की चपेट में है। मौसम केन्द्र ने अगले 24 घंटे के मौसम के बारे में चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक प्रदेश के लगभग सभी जिलों में घना कोहरा पड़े़गा और शीतलहर चलेगी।

अगले दो दिन रहेगा ऐसा मौसम

लखनऊ में तड़़के घना कोहरा पड़े़गा और दिन भर शीतलहर चलेगी। यहां दिन का तापमान 15 (-5.7) डिग्री और रात का तापमान 7.4 डिग्री रिकार्ड (लगभग सामान्य) हुआ। उधर मौसम के जानकारों का कहना है कि मंगलवार व बुधवार को लखनऊ सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में दोपहर को गुनगुनी धूप निकलेगी। लखनऊ में बीती रात को कड़़ाके की ठंड पड़़ी और रात भर बर्फीली हवाएं चलीं व कोहरा गिरा। तड़़के कोहरा और घना हो गया। यहां दोपहर को कुछ देर के लिए बहुत हल्की धूप तो जरूर निकली लेकिन ठंड़ के आगे बेअसर रही। लखनऊ में शाम से ही धुंध छायी है और बर्फीली हवाएं चल रही हैं।

मेरठ, मुजफ्फरनगर और चुर्क में पड़ी सबसे ज्यादा ठंड

प्रदेश में यूं तो सभी जिले कड़़ाके की ठंड‚ घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में हैं‚ लेकिन दिन के समय सबसे कड़़ाके की ठंड़ फतेहगढ़ व कानपुर में पड़़ी। जहां अधिकतम पारा लगभग 10 डिग्री नीचे गया। बीती रात को सबसे कड़़ाके की ठंड मेरठ‚ मुजफ्फरनगर व चुर्क में पड़़ी जहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से थोड़़ा ऊपर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *