औरैया : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में आज कोहरे की वजह से चित्रकूट की तरफ से आ रहे तीन ट्रक आपस में टकरा गए। यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहोली के समीप बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसा हुआ। इस हादसे में 3 ट्रकों में भयंकर आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर औरैया पुलिस ने घायल ड्राइवरों को अस्पताल में भर्ती कराया। किसी ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हादसे की वजह से सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति हो गई थी। मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस के साथ-साथ क्षेत्राधिकारी औरैया ने ट्रकों को क्रेन की मदद से किनारे हटवाया और जाम खुलवाया। क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के चलते यह हादसा हुआ।