कर्नाटक हिजाब विवाद से सुर्खियों में आईं मुस्कान खान को कांग्रेस के नेता ने गिफ्ट दिया है। बता दें कि कांग्रेस के विधायक और मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी ने मुस्कान खान को आईफोन और स्मार्ट वॉच गिफ्ट किया है। बता दें कि मुस्कान खान ने कॉलेज कैंपस में अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए थे।
मुस्कान को मुस्लिम संगठन जमीयत-उलेमा-ए-हिन्द ने भी सम्मानित किया है और कई नेताओं ने मुस्कान की प्रशंसा की है।कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “कर्नाटक की शेरनी से मिला जो हिजाब पहनने के अधिकार से रोकने की कोशिश करने वाले फासीवादियों के खिलाफ मजबूती से खड़ी है। बेंगलुरु से मांड्या तक 100 किलोमीटर ड्राइव करने के बाद मैं बहादुर लड़की मुस्कान खान और उनके परिवार से मिला।
उन्हें प्रशंसा का प्रतीक दिया और उनके बहादुरी की सराहना की।”मुस्कान खान से मिलने के बाद जीशान सिद्दीकी ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि आप सभी मुस्कान खान को जानते होंगे, जिससे आज मैंने मुलाकात की। मुस्कान जी पूरे कर्नाटक और देश की शेरनी कहलाई जा रही है। जब मुस्कान जी अपने कॉलेज में जाने का प्रयास कर रही थी तो कुछ गुंडों ने उनको यह कहकर रोकने की कोशिश की ,कि वह हिजाब पहनकर नहीं जा सकती हैं।
जीशान सिद्दीकी ने आगे कहा कि मुस्कान जी से मिलने के बाद मुझे बहुत खुशी हुई और हिजाब पहनना उनका संवैधनिक अधिकार है।जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने 5 लाख के ईनाम की घोषणा की: बता दें कि मुस्कान खान को कई लोगों ने सम्मानित किया। कर्नाटक में जेडीएस ने मुस्कान खान को एक लाख का इनाम देने की घोषणा की। वहीं मुस्लिम संगठन जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने मुस्कान खान को 5 लाख का इनाम देने का ऐलान किया था।
अब कांग्रेस के विधायक जीशान सिद्दीकी ने मुस्कान को आईफोन और एक स्मार्ट वॉच गिफ्ट किया है।बता दें कि कर्नाटक में हिजाब विवाद के कारण 3 दिन तक सभी स्कूल कॉलेज बंद रहे। हालांकि सोमवार से कर्नाटक में सभी स्कूल-कॉलेज खुलेंगे। कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद पूरे देश में राष्ट्रीय मुद्दा बन गया और संसद में भी कांग्रेस सांसद ने इस मुद्दे को उठाया था।