वैसे तो लोकसभा चुनाव अगले साल है, लेकिन राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को पटखनी देने के लिए अमेठी मे अपनी सेना उतार दी है। मुद्दा है संजय गांधी अस्पताल और निशाने पर है सीधे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी। जी हां महात्मा गांधी की राम धुन पर अमेठी में कोंग्रेसियों ने सत्या ग्रह आंदोलन शुरु कर दिया है। पूर्व एमएलसी दीपक सिंह जमकर दहाड़ भी रहे है और सीधा हमला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर बोल रहे है।
पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने स्मृति ईरानी से सवाल किया है कि, क्या ट्रेन हादसा और सड़क हादसा होने पर रेलवे लाइन और सड़के उखाड़ देंगी। फिलहाल अमेठी स्थित संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस जब्त किए जाने का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर आर पार करती नजर आ रही है।