सुलतानपुर: प्रदेश में हो रही यूरिया की किल्लत और कालाबजारी पर लगाम लगाने के लिए कांग्रेस रोड पर उतर आई है। कांगेस के आलाकमान के आदेश के बाद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में यूरिया की किल्लत व कालाबाज़ारी तथा अघोषित विद्युत कटौती को लेकर कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा।
प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर रामजी लाल व क्षेत्राधिकारी सदर सतीश चंद्र शुक्ल ने आकर के लिया। दिए गए ज्ञापन में मांगे की गई है कि जल्द से जल्द यूरिया खाद की 5 रैक जिले में मंगवाई जाए। जिससे किसानों की फसल चौपट होने से बचाई जा सके। किसानों को सिंचाई में आ रही दिक्कतों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अघोषित बिजली कटौती को तत्काल बंद किया जाए । ऐसी प्राइवेट खाद की दुकान जो किसानों को यूरिया लेने के लिए सस्ते क्वालिटी का जिंक या अन्य खाद लेने पर मजबूर करते है, उनकी जांच कर लाइसेन्स रद्द किया जाए।