Breaking News

‘वर्दी को हाथ कैसे लगाया, पटक के…’,CM योगी के लिए बंद रास्ते में घुस रहे BJP जिलाध्यक्ष से भिड़ा कांस्टेबल

वीडियो में भाजपा जिलाध्यक्ष से हेड कांस्टेबल कहता है कि, ”मैं हेड कांस्टेबल हूं…वर्दी को हाथ कैसे लगाया, …पटक के फिट कर दूंगा। तुम हो कौन….।” इस वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर एक यूजर ने लिखा, ”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात बागपत जिले एक हेड कांस्टेबल ने भाजपा जिला अध्यक्ष और उनके समर्थकों का बीच रोड सत्ता का नशा चूर कर दिया।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ”पुलिस जब अपनी रीढ़ और साहस दिखाती है तो बड़ों बड़ों का अहंकार चूर हो जाता है।”

क्या है आखिर पूरा मामला? असल 26 अक्टूबर को बागपत में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की वजह से काफी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया था। कई रास्तों को बैरीकेडिंग लगाकर बंद किया गया था। वीवीआईपी मूवमेंट के लिए रूट लगाए गए थे। इसी दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष के काफिले की एक गाड़ी वीवीआईपी मूवमेंट वाले रोड पर जाने के लिए आई तो हेड कांस्टेबल ने उसे रोक दिया। पीछे से दूसरी गाड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष भी आए।

पुलिस वालों के रोकने की वजह से जिलाध्यक्ष ने गुस्सा हो गए और अधिकारियों को धमकी देने लगे। भाजपा नेता और समर्थक कांस्टेबल से लड़ते रहे। हेड कांस्टेबल वीडियो में कहता दिखता है कि, ‘वो सीएम की सुरक्षा में यहां तैनात है, आप कोई भी हों, आपको जाने नहीं दिया जाएगा।”

बताया जा रहा है कि इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने हेड कांस्टेबल को गाली दी थी। आरोप है कि भाजपा जिलाध्यक्ष ने हेड कांस्टेबल की वर्दी पकड़ ली थी और धमकाने लगे थे। जिसपर हेड कांस्टेबल ने उन्हें ‘पटक के फिट’ करने की धमकी दी थी। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *