झांसी में एक महिला ने आयकर अधिकारी बनकर सिपाही के साथ की थी दूसरी शादी। सिपाही ने अदालत में अर्जी लगाकर शादी को शून्य करने की गुहार लगायी है। 14 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई होनी है। फिलहाल दुल्हन जेल में बंद है।
आयकर अधिकारी बनकर शादीशुदा होने के बाद भी सिपाही से विवाह करने वाली लुटेरी दुल्हन का मामला पारिवारिक कोर्ट में भी पहुंच गया है। सिपाही ने अदालत में प्रार्थना-पत्र देकर विवाह शून्य कराने की गुहार लगाई है। इस पर 14 दिसम्बर को सुनवाई होगी।
ये है पूरा मामला
कानपुर कार्यालय के अनुसार झांसी के ग्राम पूंछ निवासी सिपाही जितेन्द्र गौतम ने नूनार थाना गुरसराय (झांसी) निवासी सविता देवी उर्फ पिंकी गौतम के खिलाफ प्रमुख पारिवारिक न्यायालय में वाद दाखिल किया। सविता के खिलाफ सिपाही ने पहले ही धोखा देकर उससे ठगी करने के लिए शादी करने और षड्यंत्र खुलने पर 20 लाख रुपये की वसूली के लिए धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में सविता जिला जेल में बंद है।
शादी के कुछ महीने बाद पता चली सच्चाई
पारिवारिक न्यायालय में दी गई अर्जी में जितेन्द्र ने कहा कि सविता से उसका विवाह 10 फरवरी 2021 को हुआ था। पिछली 12 सितम्बर को उसे पता चला कि उससे शादी से पहले सविता देवी का विवाह झांसी के ग्राम दुर्गापुर निवासी बृजेन्द्र से हुआ था। उसके दो बच्चे भी हैं। इसलिए सविता से हुई उसकी शादी शून्य घोषित की जाए। जितेन्द्र के अधिवक्ता अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अब 14 दिसम्बर को सुनवाई होगी।