आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं के शोषण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले पांच महीने में पांच मुकदमे पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज हो चुके हैं। ताजा मामला भी एक सिपाही से जुड़ा है। शहीद नगर में रहने वाली महिला ने सिपाही पर दुष्कर्म और गर्भपात के आरोप लगाए हैं। महिला ने डीजीपी को ई-मेल से शिकायत भेजी है।
डीजीपी को ई-मेल से भेजे शिकायती पत्र के अनुसार शहीद नगर की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी शादी 2017 में हुई थी। विवाह के एक साल बाद बेटी होने पर पति और ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। उसने मुकदमा दर्ज कराया। महिला ब्यूटीशियन है। 2019 में ससुर ने उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया। शहीद नगर चौकी पर तैनात कानपुर का रहने वाला सिपाही उनके पास मुकदमे के कागज लेकर आया। सिपाही वाट्सएप पर मैसेज करने लगा। महिला जिम में जाती थी, सिपाही उसी जिम में आने लगा। दोस्ती हुई, जिसके बाद सिपाही ने शादी का प्रस्ताव रखा।
अपने जीजा से कराई बात
महिला का कहना है कि उसने शादी से इंकार कर दिया क्योंकि सिपाही के परिवार वाले राजी नहीं थे। सिपाही ने आश्वासन दिया कि वो अपने परिवारवालों को मना लेगा। सिपाही ने अपने जीजा से बात कराई। जीजा ने विवाह कराने का वायदा किया। इसके बाद सिपाही ने दोस्त के होटल में ले जाकर उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। उसके साथ दुष्कर्म और अप्राकृतिक संबंध बनाए। सिपाही ने अश्लील वीडियो और फोटो बना ली। वीडियो से ब्लैकमेल करता रहा। कई बार गर्भपात कराया। महिला से सिपाही ने डेढ़ लाख रुपये भी लिए।
सिपाही ने कर ली थी शादी
महिला का कहना है कि धीरे-धीरे सिपाही ने बात करना कम कर दिया। उसने सिपाही के बारे में जानकारी की तो पता चला कि सिपाही ने दूसरी जगह शादी कर ली है। पीड़िता ने जब सिपाही से बात की तो वो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। महिला ने थाना सदर में 15 जनवरी को शिकायत की पर सुनवाई नहीं हुई। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर एसीपी हरीपर्वत जांच कर रहे हैं। वर्तमान में सिपाही प्रयागराज में माघ मेला ड्यूटी पर है। सिपाही को नोटिस जारी किए गए हैं। सिपाही के बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पांच महीने में पुलिसकर्मियों पर दर्ज मुकदमे
पिछले साल नवंबर में पीएसी सिपाही ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। – पिछले साल अक्टूबर में पिनाहट थाना में तैनात सिपाही एक युवती को भगा ले गया था। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। डीसीपी पूर्वी ने सिपाही को निलंबित कर दिया था। – जनवरी में आगरा में थाना छत्ता में तैनात कांस्टेबल ने कथित तौर पर 25 साल की दलित महिला का रेप किया था। इसके बाद उसका गला घोंटकर हत्या कर दी थी। लाश को हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गया था। कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया था। – पिछले साल सितंबर में आगरा के एक गांव में महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद पुलिस के एक उपनिरीक्षक की ग्रामीणों ने कथित रूप से पिटाई कर दी। – पांच दिन पहले ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (टीएसआई) पर शादी का झांसा देकर मेडिकल छात्रा से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है।