Breaking News

Lucknow : OP राजभर का विवादित बयान, सपा की वजह से जेल में है आज़म खा

Lucknow : OP राजभर का विवादित बयान, सपा की वजह से जेल में है आज़म खा

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है, वही मंगलवार को इंडिया गठबंधन की बैठक पर सभी की नजरे है सूत्रों की माने तो आज की मीटिंग में सीटों के बटवारे को लेकर बात होगी। वही इंडिया गठबंधन की बैठक पर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर का बड़ा बयान सामने आया है, राजभर ने कहा कि इस विपक्ष के गठबंधन की बैठक से कुछ नहीं होने वाला है। पहले भी कई बैठक हुई और तीन राज्य चले गये, ये आपस में तय नहीं कर पा रहे इनमें कौन बड़ा है।

चुनाव लड़ने का हक़ सबको है : ओपी राजभर 

वहीं ओपी राजभर ने आगे कहा कि चुनाव लड़ने का हक़ सबको है लेकिन जीतने का हक़ सिर्फ़ एनडीए को है।आज़म खा आज सपा की वजह से जेल में है। आज़म ख़ान का अखिलेश ने कभी साथ नहीं दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य सपा को रसातल में ले जाने का काम कर रहे है। राहुल गांधी प्रियंका कही से चुनाव लड़े कुछ नहीं होने वाला है। ममता बनर्जी ,लालू यादव नीतीश कुमार यूपी में कितने वोट दिला पायेंगे। आज का विपक्ष ईडी और सीबीआई से भयभीत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *