Breaking News

जौनपुर में बुरखा पर विवाद, बुरखे में नहीं मिली एंट्री तो 10 छात्राओं ने छोड़ी दसवीं की परीक्षा

जौनपुर: परीक्षाओं में हिजाब को लेकर देशभर में चल रहा विवाद माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में भी बना हुआ है। सोमवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली परीक्षा केंद्र पर हिजाब उतारने को कहने पर दस छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दिया। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल जौनपुर में खुदौली स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सुबह मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के हाईस्कूल के परीक्षार्थी हिंदी की परीक्षा देने पहुंचे। मुख्य गेट पर चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को अंदर भेजा जा रहा था। आरोप है छात्राओं के हिजाब में पहुंचने पर जांच कर रहे शिक्षकों ने हिजाब उतारने को कहा। छात्राओं ने इसका विरोध करते हुए हिजाब उतारने से इनकार कर दिया। प्रवेश न मिलने पर छात्राओं ने अभिभावकों को अवगत कराते हुए बिना परीक्षा दिए वापस घर लौट गईं।

अभिभावकों का आरोप है कि पहचान के लिए चेहरा खुला होने पर भी हिजाब हटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। हिजाब न निकालने पर परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। इससे दस बच्चियां परीक्षा से वंचित हो गईं।

मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक प्रधानाचार्य डॉक्टर आबिद ने कहा कि कोई गाइडलाइन नहीं है कि छात्राएं नकाब और हिजाब उतारकर परीक्षा दें। परीक्षा केंद्र पर ऐसा करने के लिए कहा गया, जिस पर छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी।

सर्वोदय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक दिनेश कुमार गुप्त ने हिजाब उतरवाने के आरोप को बेबुनियाद बताया। कहा कि किसी ने हिजाब उतारने के लिए नहीं कहा था। कहा कि प्रथम पाली में केंद्र पर 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *