सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के एक मंदिर में समाजवादी पार्टी की विधायक सैय्यदा खातून के जाने पर उसे गंगाजल से धोया गया। यह घटना सोमवार की है जब बलवा गांव में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए साम्या माता मंदिर में गई थी। हालांकि, उनके जाने के एक दिन बाद हिंदू संगठन के सदस्यों और नागरिक अधिकारियों ने सोमवार को मंदिर को गंगाजल से धोया।
वही बढ़नी चाफा नगर पंचायत के चेयरमैन धर्मराज वर्मा ने कहा कि माता मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। लोग समर्पण भाव से मंदिर में आते हैं जिसका स्थानीय विधायक ने अनादर किया। वह मांसाहारी हैं और उनके दौरे से उस स्थान की पवित्रता प्रभावित हुई। पुलिस के अनुसार, हिंदू संगठन के सदस्यों और नागरिक अधिकारियों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के एक मंदिर में गंगाजल से धोया गया। इसे शुद्ध करने का प्रयास किया।
हनुमान चालीसा का पाठ किया और एसपी नेता के खिलाफ लगाए नारे
डुमरियागंज से समाजवादी पार्टी की विधायक सैय्यदा खातून ने कहा कि उन्हें रविवार को बलवा गांव में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए साम्य माता मंदिर प्रशासन द्वारा आमंत्रित किया गया था। हालांकि, राम कथा आयोजन के बाद स्थानीय पंचायत के अध्यक्ष ने हिंदू संगठनों के सदस्यों के साथ सोमवार को मंदिर का दौरा किया, गंगाजल छिड़का, हनुमान चालीसा का पाठ किया और एसपी नेता के खिलाफ नारे लगाए।
चेयरमैन ने कहा कि उन्होंने साइट को शुद्ध करने के लिए गंगाजल छिड़का है। पुलिस ने मामले पर ध्यान दिया और कहा कि टकराव की संभावना से बचने के लिए एक टीम इलाके में गश्त कर रही है। पुलिस ने कहा कि उन्हें घटना के संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। इस बीच खातून ने कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं। इसके अलावा मैं एक जन प्रतिनिधि हूं। चाहे कोई मंदिर हो या मस्जिद अगर मुझे आमंत्रित किया गया तो मैं वहां जरूर जाऊंगी। बता दें कि यूपी में ये पहली ऐसी घटना नहीं है।