केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 115 नए मामले सामने आई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 1749 पहुंच गई है। कोरोना के सामने आ रहे मामलों पर केरल स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है। केरल में 115 नए मामलों के साथ मंगलवार को देशभर में कुल 142 नए मामले सामने आए। वही कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है।
वही केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बयान में कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि राज्य कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि नवंबर में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। इसके बाद वायरस की रोकथाम और उसके लिए उठाए जाने वाले उपायों की रूपरेखा तैयार करने के लिए मंत्री स्तर की बैठक भी हुईं।
यूपी में भी अलर्ट जारी
केरल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और नए वैरिएंट को लेकर उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। योगी सरकार की ओर से मंगलवार को उत्तर प्रदेश में सभी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया है। निर्देश में कहा गया है कि कोविड का कोई भी नया मरीज मिलने पर उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने का निर्देश दिया है।