दिल्ली : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलो में तेजी देखि जा रही है। लोगों को पॉजिविट करने के साथ ही कोविड अब जिंदगी भी निगल रहा है। कोरोना के नए केसों में बढ़ोतरी हो रही है। अब कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 4 हजार के पार पहुंच गई है। अगर ऐसे ही केस बढ़ते रहे तो न्यू ईयर की पार्टी फीकी पड़ सकती है। वही कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 भी अपना पैर पसार रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 692 नए मामले सामने आए हैं। अब कुछ सक्रिय केसों की संख्या 4,097 पहुंच गई है। कोविड से संक्रमित 6 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र में दो, दिल्ली, केरल, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में एक-एक लोगों की मौत हुई है।
देश में अबतक JN.1 के 109 केस आए सामने
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि देश में बुधवार तक नए वैरिएंट के कुल 109 मामले दर्ज किए गए थे। इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO का कहना है कि JN.1 वैरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है। देश में बढ़ रहे कोरोना केसों को लेकर दिल्ली एम्स के डायरेक्टर ने सभी विभागों के हेड के साथ बैठक की और कोविड पर रोकथाम के लिए विस्तार से चर्चा की।